Heavy Rain Continues In Uttarakhand, 5 dead
उफान में बह गया नदी का पुल; केरल में खोले गए बांध के गेट

इंडिया न्यूज, उत्तराखंड।

Heavy Rain Continues In Uttarakhand : बारिश के कहर के कारण उत्तराखंड से लेकर केरल तक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई लोगों की जिंदगी खतरे में है। इसी बीच उत्तराखंड के बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हाईवे के पास उफनते लामबगड़ नाले में फंसी एक कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। कार में यात्री भी सवार थे। उधर, उत्तराखंड के चंपावत में चल्थी नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज गह गया।

3 दिनों से तेज बारिश जारी (Heavy Rain Continues In Uttarakhand)
राज्य में तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। इसमें नेपाल के तीन मजदूरों समेत पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए। उत्तराखंड सरकार ने मौसम ठीक होने तक चारधाम यात्रा भी फिलहाल रोकी गई है। जिला नैनीताल के रामगढ़ गांव की बात की जाए तो यहा बादल फटने के समाचार हैं। यहां नैनीताल झील अपने स्तर से ऊपर बह रही है। झील का पानी सड़कों पर चुका है। बता दें कि तेज बारिश के कारण हल्द्वानी में गौला नदी पर बना पुल बारिश के चलते दरक गया।

 

(Heavy Rain Continues In Uttarakhand)