India News (इंडिया न्यूज) Haldwani  News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को हजारों हिंदू संगठनों के लोग हल्द्वानी की सड़कों पर उतर आए। विभिन्न धर्मों और संगठनों के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली।

प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही आक्रोश रैली में ‘एकजुट रहोगे तो सुरक्षित रहोगे’ जैसे नारे लगाए गए। आक्रोश रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रदर्शनकारियों ने कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा।

बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की..

उन्होंने हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। रैली में निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, बंशीधर भगत, बेला टोलिया, अनिल डब्बू, नीरज शारदा, प्रदीप बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, विनोद मेहरा, लाखन सिंह निगतिया, राहुल जोशी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

दिलजीत दोसांझ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन,भक्ति में पूरी तरह मग्न होते दिखे गायक।

पाकिस्तान से अलगाव से पहले बांग्लादेश में इतनी थी सनातनियों की जनसंख्या, आकड़ा देख रह जाएंगे हैरान