India News (इंडिया न्यूज) Dehradun Accident: देहरादून में ओएनजीसी चौक पर 6 की गई जान मेें पुलि ने अब खुलासा किया है। हादसा के पहले युवाओं की कार शहर में धीमी गति से गुजरी वहीं पुलिस ने दावा किया कि युवाओं की कार बुल्लूपुर चौक के बाद से स्पीड तेह हुई।
पुलिस का हादसे को लेकर बड़ा दावा
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह दावा सीसीटीवी कैमरों के आधार पर की है। दावा है कि हादसे से पहले इनोवा कार राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर की ओर जाती दिखी थी, जबकि कंटेनर सामान्य गति से किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक की ओर जाता दिखा
एसएसपी के मुताबिक ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात के हादसे की पूरी जांच की जा रही है। वहीं जांच के दौरान इनोवा कार हादसे से पहले शहर में घूमने की फुटेज मिली । वहीं इसके बाद राजपुर रोड से इनोवा कांवली रोड होकर बल्लूपुर गई।
ओएनजीसी चौक के बीच इनोवा की गति बेलगाम
हालांकि मंगलवार को हादसे के बाद पुलिस दावा कर रही थी कि इनोवा राजपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड, बिंदाल होते हुए बल्लूपुर की ओर गई थी। यह भी दावा किया गया था कि शायद युवकों ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया, लेकिन अब तीन दिन बाद पुलिस ने नई कहानी गढ़ दी है। पुलिस ने दावा किया कि हादसे से पहले बल्लूपुर और ओएनजीसी चौक के बीच इनोवा की गति बेलगाम थी। हालांकि पुलिस अभी भी अपनी कहानी को लेकर स्पष्ट नहीं है और यह भी कह रही है कि हादसे में बचे एकमात्र घायल सिद्धेश अग्रवाल के बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, प्रॉफिट भी फेक शो करा देते थे जालसाज
India News(इंडिया न्यूज़),CG Naxalite News:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के…
वेदांता कलींगा लांसरस ने एक शानदार आक्रामक प्रदर्शन करते हुए हीरो हॉकी इंडिया लीग के…
ओडिशा वॉरियर्स ने शराची रारह बंगाल टाइगर्स के खिलाफ महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (2024-25)…
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौसम का प्रभाव श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और…
Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…