India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen Shkati Award 2023,उत्तराखंड: आईटीवी नेटवर्क का हम महिलाएं शो का देहरादून संस्करण का आयोजन देहरादून के (Hum Mahilayen Dehardun Edition) होटल पैसिफिक में चल रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के विकास,महिला सशक्तीकरण, टूरिज्म, शिक्षा, आदि कई विषयों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से चर्ची की गई।
अगले पांच सालों में उत्तराखंड की जीएसटी होगी दोगुनी
उत्तराखंड के विकास के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमने समुचित रुप से विकास के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। उन्होने कहा हमारा राज्य पर्यटन है, योग है, अधयात्म है। पूरे विश्व के अंदर और पूरे देश के अंदर हामारे राज्य कि प्रतिष्ठा हर क्षेत्र में बढ़ी है। हमने बहोत सारे निर्णय लिए हैं और उन्हे धरातल पर उतारा भी है। अगले 10 सालों का रोड मैप हमारे सारे विभाग बना रहे हैं। हम तेजी से इस पर काम कर रहें हैं। प्रधानमंत्री जी के अपेक्षा अनुसार ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उसके लिए हमारे सारे प्लान आगे के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। नई-नई योजनाए लाई गयी हैं। नई- नई नितिया लाए गए हैं। पर्यटन के क्षेत्र में, उद्योग के क्षेत्र में, हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में, या जो भी हमारे यंहा आर्थिकी का आधार बन सकते हैं। अगले पांच सालों में उत्तराखंड की जीएसटी भी दोगुनी होगी। इसके लिए प्रत्येक वर्ष का एक लक्ष्य लेकर इस पर हम काम कर रहे हैं।
राज्य को आगे बढ़ाने में मातृ शक्ति का बहोत बड़ा योगदान
उत्तराखंड की सरकार ने राज्य की महिलाओं की बेहतरी के लिए किए गए कामों पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों की तुलना में भौगोलिक रुप से अलग राज्य है। यहां की भौगोलिक स्थितियां अत्यंत ही कठिन हैं। इस राज्य को आगे बढ़ाने में, यहां की स्थापना में, एक घर को चलाने के लिए यहां कि मातृ शक्ति का बहोत बड़ा योगदान है। लेकिन राज्य की जो मातृ शक्ति है उनको आगे आने के लिए बहोत संघर्ष करना पड़ता है, उनको घर भी चलाना पड़ता है। चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो, चाहे चिकित्सा के क्षेत्र में हो, हर क्षेत्र में उनको संघर्ष करना पडता है।
महिलाओं को सरकारी नौकरीयों में 30% का क्षैतिज आरक्षण
इसलिए हमने सबसे पहले एक जो फैसलै लिया है कि राज्य की जो सरकारी नौकरीयां है उनमें हम 30% का क्षैतिज आरक्षण यहां की महिलाओं के लिए तय किया है। उसका हम विधेयक लेके आए, वो हमने लागू किया।
एक लाख 25 हजार बहनों को लखपति दीदी बनाने का लिया है संकलप
उन्होने कहा 2025 में जब राज्य की स्थापना का 25 साल पूरा होगा, रजत जयंती वर्ष में हमारे राज्य की एक लाख 25 हजार बहनों और माताओं को लखपति दीदी बनाने का एक संकलप लिया है। जिसके वजह से उनको भी हर क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलेगा।
प्रत्येक परिवार को दिए जाएंगे निशुल्क तीन सिलेन्डर
उन्होने कहा प्रधांनमत्री ने जिस तरह से उज्जवला योजना चलाई है ,उसी प्रकार हम लोगों ने इस बार नई सरकार के गठन होते ही 2022 से एक साल के अन्दर तीन सिलेन्डर रिफील कर के निशुल्क रुप से प्रत्येक परिवार को जाएंगे। इसके साथ-साथ जो मातृशक्ति हमारी कृषी के क्षेत्र में काम कर रही है, उनके लिए संवय सहायता समूह हमारे बहोत सारे काम कर रहे हैं। हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
मातृशक्ति के उथान के लिए हम हर क्षेत्र में कर रहें है प्रयास
‘होम स्टे’ जो आने वाले समय में हमारे राज्य का एक बहोत बड़ा आधार बनने वाला है, आर्थीकी का भी और आजीविका का भी दोनों तेजी से बड़ रहे हैं। होमस्टे को भी प्रोतसाहित करने के लिए सरकार की तरफ से अनेक सब्सिडी को योजना लाए हैं। हमने हर क्षेत्र में प्रयास किया है कि मातृशक्ति हमारी आगे आए। मातृशक्ति का उथान हो। भौगोलिक परिस्थितियां चाहे कितनी भी कठिन हो , समाजिक परिस्थितियां चाहे जो भी हो, मातृशक्ति को आगे आने का मौका मिलना चाहिए। क्योकी मातृशक्ति का राज्य में हर विधि में हर विधा में उनका बहोत बड़ा योगदान है।