India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen Shkati Award 2023,उत्तराखंड: आईटीवी नेटवर्क का हम महिलाएं शो का देहरादून संस्करण का आयोजन देहरादून के (Hum Mahilayen Dehardun Edition) होटल पैसिफिक में चल रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के विकास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चर्चा की गई। इस दौरान उन्होने उत्तराखंड के शिक्षा पर बात करते हुए उत्तराखंड में परीक्षाओं में भर्ती का घोटाला, पर्चो का लिक हो जाना, उसके खिलाफ आपने सख्त कानून बनाने पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा भर्तीयों में जो नकल का मामला है वो बहुत पूराना है। इसकी शिकायत हर बार आती थी लेकिन कार्यवाही नहीं होती थी। इस बार हमने कार्यवाही किया 80 से जयादा लोग जो इस नकल के खेल में शमिल थे उन्हे शलाखों के पिछे भेजा। नकल के लिए हम देश का सबसे शख्त कानून लेकर आए हैं। जिसमे 10 साल तक के सजा का प्रवाधान है। सारी सम्पति जप्त करने का भी प्रवाधान है। कोई छात्र, छात्रा पहली बार उसमें सम्मलित पाए जाते हैं तो 3 साल तक वो किसी भी परीक्षा के लिए डिबार हो जाएंगे। अगली बार पाए जाएंगे तो 10 साल के लिए उन्हे डिबार कर दिया जाएगा। इसके वजह से सबके अंदर विश्वास जगा है कि अगर वो तैयारी करेंगे तो उन्हे सफतलता मिलेगी। गरीब लोगों को जिनकी एक ही पूजी होती है जो शिक्षा होती है उसके सहारे उनको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
उन्होने कहा पिछले 1दशक से ज्यादा समय से नकल के बारे में बाते उठती थी। कुछ दिनों तक बात चलती थी फिर समाप्त हो जाती थी। इस बार भी यह बात जब हमारे सामने आई तो हमने यह निर्णय किया कि हम इसकी प्रारम्भिक रुप से जांच करायेंगे। जांच में नकल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ीया सामने आई। हमने STF उत्तराखंड पूलिस को यह काम दिया उन्होने इस पर कार्यवाही की
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…