India News (इंडिया न्यूज) Uttarakhand News: उत्तराखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची ।
पुलिस टीम मौके पर…
जानकारी के मुताबिक, बता दें केदारघाटी के बेडूला गांव में अपने पिता की दो बेटों ने हत्या कर दी है। वहीं हत्या के बाद उन्होंने शव को जला भी दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना से हर कोई स्तब्ध है। आखिर दोनों बेटों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया? सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना आज सुबह की बताई जा रही है।
दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार
जिस पिता ने उन्हें पाला, उसे ही दोनों बेटों ने बेरहमी से मार डाला। बुधवार रात बेडूला गांव के बलवीर सिंह (52) की उसके दो बेटों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह दोनों बेटों ने पिता के शव को नदी किनारे ले जाकर जला दिया। नदी किनारे धुआं उठता देख कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया।
CM सुक्खू ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित, कहा- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाएंगे
अगली मूवी की तैयारी… सेट पर CM धामी का स्वागत, शनाया और अरुषि निशंक के साथ नजर आएंगे विक्रांत