India News (इंडिया न्यूज), Jeep fell into ditch: कैलाश यात्रियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रहा है। जिसमें धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के पास कैलाश यात्रियों को ला रही जीप 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस जीप में चालक समेत छह यात्री सवार थे। समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसमें चार लोग बेंगलुरू के बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना का जगह बेहद ही खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते यात्रियों को बचाने की कोशिश नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला की ओर लौट रही जीप मंगलवार को करीब 2:30 बजे गर्बाधार के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मिली सूचना पर धारचूला, पांगला थाना से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया लेकिन उसी दौरान के क्षेत्र में बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। जिसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में उतर पाना काफी मुश्किल भरा था।
वहीं इस मामले को लेकर पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह जानकारी देते हुए बताया कि, “धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर जीप दुर्घटनाग्रस्त हुई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई थी लेकिन बारिश और अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू कार्य नहीं किया जा सका। पहाड़ी से पत्थर गिरने से भी बाधा पहुंची है। आईटीबीपी से मिली सूची के अनुसार जीप में छह लोग बताए जा रहे हैं। बुधवार की सुबह टीम खाई में उतरेगी।”
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिये इंडिया न्यूज के साथ…
ये भी पढ़े- Israel–Hamas war: पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की बात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…