इंडिया न्यूज़, देहरादून (उत्तराखंड): भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे प्रिय माह सावन 14 जुलाई यानी कल से शुरू होने जा रहा है जोकि 11 अगस्त तक चलेगा। वहीं इस पर उत्तराखंड प्रशासन ने कहा है कि कल से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को तलवार, त्रिशूल आदि के साथ लेजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर चेकिंग में इन्हें जब्त कर लिया जाएगा।
कांवड़ यात्रा’ भगवान शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है। कांवड़िया (तीर्थयात्री) उत्तराखंड में हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री और बिहार के सुल्तानगंज जैसे स्थानों पर गंगा नदी का पवित्र जल लाने के लिए जाते हैं। फिर वे उसी जल से भगवान की पूजा करते हैं।
हिंदू धर्म के अनुसार कांवड़ यात्रा काफी महत्वपूर्ण यात्रा मानी जाती है। इस साल कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी। लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री इस दिन गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पर चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। कांवड़ यात्रा में चलने वाले यात्रियों को कांवड़िये कहा जाता है। इस यात्रा में कांवड़िये कई प्रकार की अलग-अलग सुंदर कांवड़ लेकर आते हैं जोकि काफी आकर्षक होती हैं। बता दें कि मंदिरों में जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त सायंकाल 7.23 बजे से शुरू होकर 9.27 मिनट तक रहेगा।
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर, 2021 में उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई थी और ‘हर की पौड़ी’ में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने कांवड़ियों और अन्य लोगों की आवाजाही को अलग करने और आम जनता और भक्तों को असुविधा को कम करने के लिए 14 जुलाई से 26 जुलाई तक व्यापक व्यवस्था की है
क्योंकि कांवड़िया महाराजपुर और गाजीपुर चेक पोस्ट से पूर्वी जिले में प्रवेश करेंगे। और अपने-अपने गंतव्यों के लिए दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। विशेष रूप से, पूर्वी दिल्ली विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, राजस्थान और अन्य से आने वाले कांवड़ियों के लिए मार्ग पर एक पारगमन बिंदु होगा।
ये भी पढ़ें : लुधियाना के लाडोवाल टोल पर रेसलर खली ने टोल कर्मी को मारा थप्पड़
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देवघर के मंच से झारखंड को दी 17 हजार करोड़ की सौगात
ये भी पढ़ें : कई राज्यों में आफत बनी बारिश, गुजरात व महाराष्ट्र में 140 से ज्यादा लोगों की मौत
ये भी पढ़ें : अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…