India News (इंडिया न्यूज़),Kedarnath By-Election: केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से CM धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया वहीं CM धामी ने रोड शो कर जनता का आभार किया। CM ने बताया कि नकारात्मकता को झटका देकर जनता ने विकास पर मुहर लगाई है।
अधिक वोट पाने वाली प्रत्याशी बनी
आपको बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव में प्रचंड जीत के बाद देहरादून में आयोजित विजयी रैली में CM धामी शामिल हुए। भाजपा आशा नौटियाल केदारनाथ के इतिहास में सबसे अधिक वोट पाने वाली प्रत्याशी बनी है। आशा नौटियाल की जीत पर CM धामी ने बताया कि जनता से अपना प्रत्याशी चुन लिया है।
विकास कार्यों पर मुहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CM ने बताया कि अब चुनावों में मतदाता नकारात्मक प्रचार के बजाय काम करने वाली सरकारों को दोबारा जनादेश देने से हिचकते नहीं है। शनिवार को घोषित केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव परिणाम में भी यही देखने को मिला, केदारनाथ की जनता ने पवित्र धाम और यात्रा को लेकर किए गए कांग्रेस के नकारात्मक प्रचार को नकारते हुए, PM मोदी और CM पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है।
नकारात्मक मुद्दों पर फोकस किया
CM धामी ने बताया कि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह नकारात्मक मुद्दों पर फोकस किया। क्षेत्रवाद से लेकर जातिवाद का दांव खुलकर चला गया, लेकिन मतदाताओं ने तमाम तरह के नकारात्मक प्रचार को सिरे से खारिज करते हुए, केदारनाथ धाम से लेकर पूरे यात्रा मार्ग के लिए केंद्र और राज्य की BJP सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाने का काम किया है।