India News (इंडिया न्यूज़), Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में पैदल यात्रा मार्ग पर लगातार होने वाली बारिश रुकने का नाम नही ले रही। इस बारिश के मौसम को देखते हुए यात्रो को रोक दिया गया है। आज यानी की रविवार सुबह से केदरानाथ धाम सहित पैदल यात्रा के मार्ग पर बारिश हो रही है। इसी कड़ी में बारिश को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रोका गया है अब कल मौसम साफ होने पर यात्रा शुरू होगी।

सीएम धामी ने जारी किए निर्देश

दूसरी तरफ सीएम धामी ने चारधाम श्रद्धालुओं से मौसम की अधिक जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है, सीएम ने सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा सहित नियंत्रण कक्ष में मौजूद विभिन्न अधिकारियों से प्रदेश में बारिश की स्थिति और उससे हुए जलभराव एवं नुकसान के बारे में जानकारी ली। सीएम धामी ने अधिकारियों को उन जिलों के साथ लगातार संवाद और समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया, जहां अत्यधिक बारिश हो रही है।

अधिकारियों को भी किया गया अलर्ट

उन्होंने इस संबंध में जिला अधिकारियों से आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहने और पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए कहा है। सीएम धामी ने अधिकारियों से प्रत्येक जिले में पर्याप्त मात्रा में रैन बसेरों और राहत सामग्री की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। ताकि बारिश के कारण घर छोड़ने वाले लोगों को असुविधा न हो सके।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को करने होंगे मोबाइल बंद, मंदिर समिति ने जारी किए निर्देश