India News UP (इंडिया न्यूज़),Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर आ रही है। यहां एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा ले जाया जा रहा एक खराब हेलीकॉप्टर आसमान से अचानक नीचे आ गिरा। ये पूरा मामला केदारनाथ पैदल मार्ग के रामबाड़ा का है। सूचाना के अनुसार केदारनाथ धाम में क्रिस्टल कंपनी का एक हेलीकॉप्टर खराब हुआ था। जिसके बाद उसे वहां से ले जाने के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर आया था। जैसे ही एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद उससे बंधा खराब हेलीकॉप्टर टूटकर नीचे गिर पड़ा। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बाल बाल टला बड़ा हादसा
अच्छी बात ये रही की इस हादसे के सामय जब खराब हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा तो उस समय आसपास कोई नहीं था। सूचना के अनुसार खराब हेलीकॉप्टर काफी लंबी ऊंचाई से जमीन पर गिर गया। ये हादसा उस समय हुआ जब क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर को केदारनाथ से गौचर हैलीपैड ले जा रहा था।
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
इस हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहा हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से लैंडिंग करने लगा था। हेलीकॉप्टर में जब तकनीकी खराबी आई तो पायलट ने हिम्मत दिखाते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई। 6 लोगों की जान बच गई। हेलीकॉप्टर ने सेरसी से भगवान धाम के लिए उड़ान भरी थी।
UP News: शादी की झांसा देकर 21 साल तक किया लड़की के साथ दुष्कर्म, अब हुआ ये हाल
Vande Bharat Express: आज से शरू होगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी मुफ्त यात्रा