India News (इंडिया न्यूज),Dehradun news:  उत्तरखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां  झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेड़ी निवासी विनोद की नौ अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के गले पर रस्सी के निशान और माथे व कान के पास चोट के निशान मिले थे।

क्या है पूरा मामला

इस घटना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस तभी से इस मामले की जांच कर रही थी। मृतक की पत्नी बबीता की तहरीर पर करीब दो माह बाद आठ दिसंबर को पुलिस ने बेटे रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और तभी से उसकी तलाश कर रही थी। एसएसपी प्रमोद डोभाल ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था।

गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को..

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता के नाम 13 बीघा जमीन थी। रविंद्र इसे अपने नाम कराना चाहता था। लेकिन विनोद ने घटना से कुछ माह पूर्व 12 बीघा जमीन अपनी पत्नी बबीता के नाम करा ली थी। इसी बात को लेकर आरोपी अपने पिता से नाराज था। इसी बात को लेकर आरोपी ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या बता दिया। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

अतुल सुभाष के भाई से पुलिस ने ऐसा क्या मांगा जो खोल देगा सारे राज, सामने आएगी एक-एक डिटेल

‘कठमुल्ले देश के लिए…’, हिंदुस्तान चलाने पर ज्ञान देकर फंसे हाईकोर्ट जज बुरी तरह फंसे, जानें अब उनके साथ क्या होगा?