India News(इंडिया न्यूज)  UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां विजयनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर सुहागरात का वीडियो बनाने और देवर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। विजयनगर थाना क्षेत्र की महिला ने दर्ज केस में बताया कि उसकी शादी 24 जून को शाहदरा निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। शादी के बाद पति ने कमरे में आकर सुहागरात का वीडियो बना लिया और विरोध करने पर कहा कि वह इसे यादगार के तौर पर रखेगा। करीब एक महीने बाद देवर पीड़िता के कमरे में घुस आया और अश्लील हरकतें कीं।

पति ने कमरे में आकर सुहागरात का वीडियो

महिला का आरोप है कि विरोध करने पर देवर ने धमकी दी कि उसका आपत्तिजनक वीडियो उसके पास है और उसे ससुराल में अपनी पत्नी के मुताबिक रहना होगा। कोर्ट के आदेश पर पीड़िता ने आरोपी पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एडीसीपी रितेश तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए तारीख दी गई है।

हेलो रोहित गोदारा बोल रहा हूं “लॉरेंस गैंग से…दिल्ली के बिजनेसमैन को मिली धमकी, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप

Delhi Election 2025: देवेंद्र यादव का बड़ा बयान, मोदी लहर होने के बाद भी दिल्ली में सरकार बनाने में BJP नाकाम