India News(इंडिया न्यूज़)Uttarakhand bus accident: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में रविवार शाम एक भीषण हादसा हुआ। यहां एक निजी बस खाई में गिर गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए। बस पौड़ी से देहलचोरी जा रही थी, जिसमें 220 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल को रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि देहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ श्रीनगर और सतपुली चौकियों से एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में से 8 को बाद में श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी 9 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। धामी ने कहा कि पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय जाने वाली सड़क पर हुई बस दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार मिला है, जिसमें 5 यात्रियों की मृत्यु हो गई है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य चला रहा है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
सीएम ने कहा, ‘मैं बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ितों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित करने का कार्य जारी है।
India News (इंडिया न्यूज),Holiday in Schools:उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार लोहड़ी का जश्न…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: शहर में सीवर लाइन डालने का दावा पूरा होने…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Mirzapur News: सोनभद्र से अपना दल एस के पूर्व सांसद पकौड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में सशस्त्र सीमा बल (SSB)…