Snow Fall in Uttarakhand
इंडिया न्यूज, देहरादून:
पिछले 2 दिनों से देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। उत्तराखंड में कई जगह बर्फबारी भी शुरू हो गई है। यहां के बदरी-केदार, यमुनोत्री और धारचूला-मुनस्यारी की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। सोमवार को बदरीनाथ में बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं केदारनाथ में भी ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ।
उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां सोमवार के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया था। रविवार दोपहर बाद बदरीनाथ धाम में मौसम तेजी से बदल गया और फिर बारिश शुरू हो गई, जिससे धाम में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है। गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी सहित जिले के अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई। इस बारिश के बाद ही राज्य की कई ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ और आज दोपहर को कई चोटियां सफेद रंग में रंगी नजर आई।
Also Read : केरल में बाढ़ से तबाही, 27 की मौत, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, यूपी में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया था। उत्तराखंड में सोमवार के लिए रेड अलर्ट और मंगलवार के लिए आरेंज जारी किया गया है। चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। सोमवार के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook