India News (इंडिया न्यूज), Municipal Elections 2024: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार को सभी जिलाधिकारी नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका व नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे। इसके लिए सात दिन के भीतर आपत्तियां दर्ज कर उनकी जांच-पड़ताल की जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी।
अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकायों में आरक्षण अधिसूचना तय समय पर जारी की जाए। इसके तहत ओबीसी आरक्षण एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। मेयर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। एक-दो दिन में इसकी अधिसूचना भी जारी होने की संभावना है। निदेशालय ने कहा है कि आपत्तियों का निपटारा तेजी से कर रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाए।
निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए संभावना है कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आचार संहिता लागू कर सकता है। जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में निकाय चुनाव कराए जाने का अनुमान है। निकाय चुनाव के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होती है। राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए आरक्षित सीटों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…