India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Mussoorie News: मसूरी में 16 वर्षीय नाबालिक लड़की पिछले 8 दिनों से गायब है। जिसको लेकर लड़की के मां-बाप पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं। मां बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा अभी तक लड़की को ढूंढने में असफल साबित हो रही है। नाबालिक लड़की के माता पिता ने बताया कि 29 अक्टूबर को उनकी 16 वर्षीय लड़की मसूरी के कंप्यूटर के इंस्टीट्यूट से वापस अपने घर को जा रही थी कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास से उनकी लडकी आचानक से गायब हो गई।

लड़की की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपनी लड़की को ढूंढने के लिए बहुत प्रयास किया गया, परंतु वह सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद उन्होंने दो नवंबर को मसूरी के कोतवाली में लड़की की गुमशुदा की रिपोर्ट  दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि लड़की मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती है और वहां कहां चलेगी। यह उनको पता नहीं है उन्होंने कहा कि उनको डर है कि कोई उनकी लड़की को बहला फुसला के ना ले गया हो। किसी सामाजिक तत्व द्वारा उनकी लडकी को उठा ले गया हो और उसके साथ कोई कोई अनहोनि ना हो गई हो।

गुमशुदगी को लेकर केस दर्ज

उन्होंने पुलिस और सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी लड़की को ढूंढने के लिए उनकी मदद की जाए। मसूरी पुलिस ने बताया कि नाबालिक लडकी के गुमशुदगी को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही लड़की को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। लड़की के इंस्टिट्यूट और मसूरी पेट्रोल पंप के पास सभी सीसीटीवी कैमरे को देखा जा रहा है अभी तक लड़की का किसी प्रकार से सुराग हाथ नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि लड़की फोन का इस्तेमाल नहीं करती थी ऐसे में उनको लडकी कि लोकेषन को को ट्रेस करने में भी मुश्किल हो रही है। वही लड़की के दोस्तों से भी पूछताछ की गई है परंतु उनसे भी कोई सकारात्मक जबाब नही मिला है।

Muzaffarpur News: रेड जोन में आया मुजफ्फरपुर! पर्वों के दौरान बढ़ा प्रदूषण, लोगों से हुई ये अपील

जांच में जुटी पुलिस

उन्होने बताया कि युवती को तलाश के लिए पुलिस द्वारा टीम बनाकर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द उनको सफलता मिलेगी। मसूरी के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश ठाकुर और सुधीर डोभाल ने पुलिस से आग्रह किया कि नाबालिक युवती को ढूढने के लिये विशेष टीम का गठन करे व लड़की को जल्द से जल्द से ढूढा जाये।

यूपी वासियों के लिए जरूरी सूचना! जमीन ‘खतौनी’ में ऐसे सही करें नाम, नहीं तो…