India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Mussoorie News: देहरादून जिले के मसूरी एरिया से एक हैरतअंगैज मामला सामने आया है। लाइब्रेरी चौक के पास दो युवकों की चाय की दुकान है। दोनों युवक अपनी ही दुकान के बर्तनों में बार-बार थूकते नजर आ रहें है। इस मामले का विडियों भी सामने आया है। जिसके बाद वह के लोग और पर्यटकों में गुस्से का महौल बन गया है। मामले की सूचना पुलिस को मिलते हीं, उन्होनें दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि, देहरादुन के रहने वाले हिमांशु बिश्नोई ने 8 अक्टूबर को पुलिस को एक विडियों दिखाई जो कि उसने कुछ समय पहले ही बनाई थी। इस विडियों में दो युवक रेहरी पर चाय बेचते नजर आ रहें है जिसमें एक युवक चाय के बनाते वक्त बार-बार बर्तन में थूकता नजर आ रहा है। जिसके बाद लोग गुस्से में है। हिमांशु ने इस घटना की शिकायत मसूरी कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पर तुरंत कर्रवाई की और मुअसं- 50/24 धारा 196 (1) (बी), 274, 299, 351, 352 के अंदर मामले को दर्ज कर लिया है।
बता दे कि, घटना के बाद पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों पर हम सख्त कार्रवाई करेगें। किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। SSP देहरादून ने आश्वासन दिया कि आगे की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से मसूरी के स्थानीय व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों पर लोगों का भरोसा कम हुआ है। प्रशासन ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है।
Bihar Govt School: शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी! टीचरों के जींस, टी-शर्ट पहनने पर लगी रोक
Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…