India News (इंडिया न्यूज़),Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रतीर्थ में वृक्षारोपण जन अभियान-2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वन विभाग ने प्रदेश के अंदर 100 वर्ष पुराने जितने भी वृक्ष हैं उन्हें विरासत वृक्ष के रूप में मान्यता देते हुए उनके संरक्षण के लिए काम किया है। मैं प्रदेशवासियों से अपील करूंगा कि आपके गांव, नगर, मोहल्ले में जहां कहीं भी विरासत वृक्ष हों उनके संरक्षण के लिए आगे आएं।