India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor: उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड ने एक बेहतरीन फैसला लिया है। दरअसल उत्तराखंड के सभी मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर पढ़ाया जाएगा। मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को बताया जाएगा कि किस तरह हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर पहलगाम का बदला लिया था। इस पहल की शुरुआत उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी कर रहे हैं। हाल ही में उनकी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षाविदों के साथ बैठक हुई थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर लौटे मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि ‘उत्तराखंड के सभी मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को सैनिकों की वीरता की कहानियों के बारे में बताया जाएगा। आने वाले समय में सभी मदरसा बोर्डों के सिलेबस में एक पूरा अध्याय ऑपरेशन सिंदूर के बारे में होगा, जिसमें बताया जाएगा कि कैसे इस ऑपरेशन की शुरुआत हुई और कैसे हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान के मंसूबों और आतंकियों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया।’ इस बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी बताया गया है।
Operation Sindoor (उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर)
मुस्लिम बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से मुलाकात कर #ऑपरेशनसिंदूर की सफलता पर बधाई दी| उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, #OperationSindoor भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और हमारे नेतृत्व की दृढ़ता का प्रतीक है।@ukcmo pic.twitter.com/sOto7qjPsF
— Mufti Shamoon Qasmi (@muftishamoon) May 18, 2025
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का कहना है कि अगर बच्चे हमारे सुरक्षा बलों की वीरता की कहानियां पढ़ेंगे तो उनमें देशभक्ति की भावना और बढ़ेगी। हाल ही में उन्होंने सभी शिक्षाविदों से मुलाकात की और फैसला किया कि बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जागरूक किया जाएगा। जल्द ही मदरसा बोर्ड इस दिशा में काम करने जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां शिक्षा के जरिए बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया जाएगा।