India News ( इंडिया न्यूज़ ) PM Modi talked to the workers : उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को 17वें दिन सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। वहीं पीएम मोदी ने देर रात करीब 11 बजे श्रमिकों से भी फोन पर बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे पूछा और उनका हौसला के बारे में पूछा।
पीएम मोदी ने फोन पर श्रमिकों से की बात, कहा “उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। सुरंग में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि इतने लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरों की खुशी ही मेरे लिए बहुत है। सीएम ने आवश्यक होने पर श्रमिकों को उच्चकोटि की चिकित्सा सुविधा देने के भी आदेश दिए हैं। वहीं सभी श्रमिकों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में निवेश पर नेपाल रख रहा नजर, राजदूत शंकर शर्मा ने कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे, विशेष रूप…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: नए साल से पहले गृह विभाग ने प्रशासनिक सेवा में…
क्या आप जानते हैं कि लगातार गर्म पानी का इस्तेमाल आपके बालों और स्कैल्प के…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज),Princess of Qatar: एक ड्राइवर का एकतरफा प्यार उसके लिए खतरा बन…
अपार आईडी छात्र के आधार कार्ड से लिंक होगी। अगर छात्र नाबालिग है तो अभिभावकों…