India News Uttarakhand ( इंडिया न्यूज) Uttarkashi Weather : धर्मनगरी उत्तरकाशी में अफरा-तफरी का महौल बन गया है। यहां वरुणावत पर्वत से रुक-रुकक बोल्डर गिरते रहे। इससे घबरा कर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

पल्ला ज्ञानसू तक गाड-गदेरे पर उफान

दरअसल मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। लगातार तीन चार घंटे के तेज बारिश से गोफियारा से लेकर पल्ला ज्ञानसू तक गाड-गदेरे उफान पर आ गए हैं। वहीं गोफियारा क्षेत्र में गदेरे के उफान पर आने से मलबे में वाहन दब गएजिससे जेसीबी बुलाकर निकाला गया। वहीं पाडुली गदेरे ज्ञानसू और मैणा गाड़ भी उफान पर आ गए हैं।

पत्थर गिरने के बीच भूस्खलन की आवाज

वहीं बारिश से बस अड्डे से लेकर ज्ञानसू तक हर अलग-अलग जगह पानी भर गया है। वहीं गंगोत्री हाईवे पर भी पानी भर गया। फिलहाल रात में बारिश कम होने से लोगों में राहत आई है। दरअसल, भटवाड़ी रोड के साथ कई क्षेत्र में बोल्डर गिर रहे हैं। इससे डरे हुए कुछ लोग जल निगम रोड पर आ गए हैं। लोग पत्थर गिरना बंद होने के इंतजार में हैं। जानकारी के मुताबिक पत्थर गिरने के बीच भूस्खलन जैसी तेज आवाज आने से लोग दहशत में हैं।

Bihar Teacher Transfer Posting: शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा?

Ghaziabad News: वैगनार कार में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल