India News UP(इंडिया न्यूज),Ramnagar News: रामनगर के पीरूमदारा क में एक बुजुर्ग की सीमेंट के भरे ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुबह घर से दवा लेने के लिए निकले थे। जिनकी पीरूमदारा चौराहे पर सीमेंट से भरे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।
मृतक के परिजनों ने क्या कहा?
वही इस विषय में जानकारी देते जानकारी देते हुए मृतक के भतीजे राजेंद्र ने बताया कि उनके ताऊ जी की ट्रक की चपेट आने से मौत हो गई, ताऊजी दवा लेने गए हुए थे।ताऊजी के 5 बच्चे है जो दिल्ली में रहते है सभी को सूचना दे दी है। वही इस विषय में रामनगर के चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर सलमान ने बताया कि आज एक रोड एक्सीडेंट का मामला आया है।
पुलिस कर रही जांच
जिनकी उम्र 88 वर्ष है और जिनका नाम सोहन सिंह रावत पुत्र अवतार सिंह जो पीरूमदारा क्षेत्र में रहते है। उनको जब अस्पताल लाया गया तो मृत अवस्था में थे, पुलिस को सूचना देते हुए शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा टक्कर मारने वाले सीमेंट से भरे ट्रक को कब्जे में लेते हुए जांच करते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।