India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: उत्तराखंड के रामनगर के ग्राम चोरपानी के समीप एक ई-रिक्शा वाहन पलटने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। तो वही इस दुर्घटना में भी ओवरलोडिंग मुख्य वजह रही है लोगों का कहना है की ई-रिक्शा वाहन में क्षमता से अधिक यात्री बैठाए गए थे, तो वही इस दुर्घटना में घायलों के उपचार को लेकर एक बार फिर सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पोल खुली है।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का झूठा दावा
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची समाज सेवीका मंजू नेगी ने अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलते हुए कहा कि जब घायल एक मरीज का एक्स-रे कराया गया। तो वहां मौजूद स्टाफ ने कहा कि हमारे पास एक्स-रे की फिल्म उपलब्ध नहीं है। इसलिए आप मोबाइल से फोटो खींच लीजिए उन्होंने कहा कि एक तरफ रामनगर के जनप्रतिनिधि रामनगर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा कर रहे हैं। लेकिन धरातल पर जाकर देखें तो नजारा कुछ और देखने को मिलता है। मरीज तड़प रहे हैं, लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है।
ई-रिक्शा चालक भागा फिर रहा
जनप्रतिनिधियों को झूठे बयान न देकर अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास करने चाहिए। तो वही मामले में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि सभी घायलो का उपचार चल रहा है तथा मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से ही ई-रिक्शा चालक भागा फिर रहा है।