India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज़),Ramnagar News: देर शाम रामनगर कॉर्बेट से सटे रामनगर कोसी बैराज के पास सड़क के किनारे टाइगर को शिकार खाते देखे जाने से हड़कंप मच गया। मौके पर वनकर्मियों ने सुरक्षा के चलते रामनगर हल्द्वानी मार्ग को बंद करवा दिया। , बाघ द्वारा एक गाय का शिकार किया गया था जिसको खाने के लिए बाघ इस क्षेत्र में है।
रामनगर- हल्द्वानी सड़क किनारे शिकार खाता दिखा टाइगर
रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत बैराज के पास रामनगर- हल्द्वानी सड़क किनारे शिकार खाता टाइगर दिखने से हड़कंप मच गया। रामनगर- हल्द्वानी राज्य मार्ग पर सड़क किनारे जंगल में टाइगर ने एक गाय को कल अपना निवाला बनाया था और फिर टाइगर उसे खाने के लिए उस स्थान में आकर अपने मारे गए शिकार के बगल में काफी देर से टाइगर वहां पर बैठा रहा।
पतियों को कपड़े की तरह बदल रही ये मुखिया, अब तीसरे संग भागकर रचाई शादी
देर रात जंगल में गया टाइगर
शाम को घूमने निकले राहगीरों ने जैसे ही टाइगर को सड़क किनारे देखा वैसे ही हड़कंप मच गया।
तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस प्रशासन भी सूचना पर पहुंच गया।
बाघ को देखने के लिए क्षेत्र में लोगों की लगी भीड़ को हटाया गई। उसके साथ ही सुरक्षा के चलते कुछ घंटो के लिये राजमार्ग को बंद करवाया गया है। देर रात टाइगर के अंदर जंगल मे जाने के बाद सड़क पर यातायात सुचारु कर दिया गया।
UP News: मदद मांगने के बहाने घर में घुसे, शख्स को बेहोश कर किया गंदा काम, सिर चकरा देगा ये मामला