India News (इंडिया न्यूज), Rishikesh: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परमार्थ निकेतन आश्रम के तट पर संतों के संग गंगा आरती में सहभाग लिया। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज समेत संतों ने पुष्पवर्षा से गृहमंत्री का स्वागत किया। इसके दौरान उन्हें रुद्राक्ष का पौधा, इलायची की दिव्य माला एवं अंगवस्त्र को भेंट किया गया ।
बता दें कि, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि, “उत्तराखंड की भूमि दिव्यता और भव्यता का संगम है। वहीं, वर्तमान समय में राष्ट्र राजनीति से राष्ट्रनीति की तरफ बढ़ रहा है। भारत में राष्ट्रनीति का नया संविधान लिखा जा रहा है और इस देश ने शान्ति, भक्ति, शक्ति और आध्यात्मिक समृद्धि के मंत्र प्रदान किए हैं। यह धरती जीवन को जीने का रास्ता दिखाती है।
साध्वी भगवती सरस्वती ने नरेन्द्र मोदी को दिया साधुवाद
इसके बाद साध्वी भगवती सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद देते हुए कहा कि, भारत की दिव्य विधा योग और वसुधैव कुटुम्बकम् के दिव्य मंत्रों को पूरे वैश्विक स्तर तक पहुंचाने में पीएम का अद्भुत योगदान रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मंहत रविन्द्रपुरी महाराज, योगगुरु रामदेव महाराज, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महेन्द्र भट्ट, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी, वित्त एवं शहरी विकास एवं आवास संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, संगठन महामंत्री अजय, निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानन्द गिरि महाराज, महामंत्री आदित्य कोठारी, स्वामी दयाराम दास, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़े-
- Nawaz Sharif: नवाज शरीफ ने भारत और कारगिल पर दिया बड़ा बयान, सेना के पूर्व अधिकारियों पर भी उठाए सवाल
- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में टीचर ने बच्चों की हथेली पर डाला गर्म तेल, जानें पूरा मामला