India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों और एक स्कूटी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से रुड़की लक्सर हाईवे पर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आई कैंप में 9 मरीजों की ऑपरेशन के बाद गई रोशनी, अस्पताल की लापरवाही आई सामने
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश डिपो की एक रोडवेज बस हरिद्वार से रुड़की की ओर आ रही थी। बस जैसे ही रुड़की लक्सर हाईवे पर नगला इमरती के पास एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, उसने सामने चल रही एक अन्य बस को गलत साइड से ओवरटेक करना शुरू किया। इसी दौरान बस ने सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। बस के टक्कर से तीनों वाहन काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सीओ नरेंद्र पंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित किया और एक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने वाहनों को साइड में कर जाम को खुलवाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।
आज-कल का गजब प्यार! पांच साल तक युवती संग किया शारीरिक शोषण फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Fake Teachers: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 14 शिक्षकों…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजधानी में…
India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा और आयुष मंत्री…
Indian Coast Guard Martyr Sudhir Yadav को पूरे गांव ने अंतिम विदाई दी। उनकी पत्नी…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Alert: रामपुर में HMPV (ह्यूमन मेटापनेमोवायरस) वायरस के खतरे को…