India News (इंडिया न्यूज़),Uttarkashi: मार्च 2025 तक सिलक्यारा सुरंग आरपार हो जाएगी। पोलगांव बड़कोट छोर से सुरंग की खोदाई का काम लगभग 180 मीटर शेष बचा है। हालांकि, सिलक्यारा छोर से गत वर्ष भूस्खलन में गिरा मलबा अब तक नहीं हटा है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि पोलगांव बड़कोट छोर से अवशेष खोदाई का काम अगले 3 महीने में पूरा हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 धाम रोड परियोजना में यमुनोत्री हाईवे के समीप लगभग 853.79 करोड़ रुपये लागत से निर्माणाधीन 4.5 किमी लंबी सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग का निर्माण इस साल मार्च तक पूरा होना था, लेकिन बीते साल 12 नवंबर को सुरंग के सिलक्यारा मुहाने के पास भूस्खलन होने से इसका निर्माण 2 महीने तक बंद रहा। भूस्खलन में 41 श्रमिक सुरंग के अंदर फंस गए थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकालने में ही 17 दिन का समय लग गया था।
हादसे के बाद लगभग 2 महीने तक सुरंग का निर्माण कार्य ठप रहा। इस साल 23 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को फिर से सुरंग निर्माण शुरू करने की इजाजत दी। सुरंग में जमा पानी की निकासी का काम शुरू करते हुए फरवरी में बड़कोट छोर से खोदाई का काम शुरू कराया। जानकारी के लिए बता दें कि जब भूस्खलन हुआ था, तब सुरंग की खोदाई का काम 480 मीटर शेष बचा था।
आपको बता दें कि उस समय से अब तक 10 महीने में करीब 300 मीटर तक खोदाई का काम पूरा कर लिया गया है। शेष मार्च तक पूरा हो जाएगा और सुरंग आरपार हो जाएगी। इसके बाद सुरंग की फिनिशिंग सहित अन्य काम ही शेष बचेंगे।
MEA On Adani: "हमने इस मामले पर अमेरिका से कोई बातचीत नहीं की": MEA
बिजली समझौते के विवरण पर रेड्डी ने बताया कि SECI ने अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन लागत को…
Parliament Winter Session: संसद में बवाल की खबरें तो बहुत सुनी होंगी लेकिन अब जान…
India News(इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जमीनी विवाद के चलते…
सेंसर बोर्ड की जांच के घेरे में Pushpa 2, Allu Arjun की फिल्म में इन…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: UP के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के…