India News (इंडिया न्यूज), Somwati Amavasya 2024: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। यह साल का अंतिम गंगा स्नान और न्यू ईयर होने के चलते लोग दूर-दूर से हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है।
इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है। सुबह 4 बजे से हर की पैड़ी पर लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन को आज लाखों की संख्या में स्नानार्थियों के पहुंचने का अनुमान है। आज सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है। वैसे तो हिंदू धर्म में अमावस्या का बेहद खास महत्व है, लेकिन सोमवती अमावस्या पुण्यदायी और जीवनदायी मानी जाती है।
Mahakumbh 2025: ‘महाकुम्भ पर्व है इसे मेला न बनाएं’ प्रयागपुत्र राकेश शुक्ला की श्रद्धालुओं से अपील
बता दें कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व माना जाता है। इस खास मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ हरिद्वार की हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए लगातार पहुंच रही हैं। इस कड़के की ठंड में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहें हैं।
हिंदू मान्यता के अनुसार, इस खास अवसर पर गंगा स्नान करने से जीवन के सभी कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। साथ ही हर मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और सैकड़ों अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं इस खास अवसर पर पितरों के निमित पूजा करने से जीवन में सुख और शांति आती है। बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटा गया हैं। जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro: दिल्ली और एनसीआर के विकास में रविवार, 5 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), CG Naxalites: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में एक बार फिर से सुरक्षाबलों…
India News (इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश…
India News (इंडिया न्यूज), Love Jihad: मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में…
IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पेट कमिंस की अगुवाई में 10…
निया में अपनी तरह का सबसे बड़ा बांध होगा, जिसकी अनुमानित क्षमता 300 बिलियन किलोवाट-घंटे…