India News (इंडिया न्यूज) Uttrakhand Accident: उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रानीहाट गांव के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार स्कूली बच्चे घायल हो गए।

हादसे में 3 की मौत

जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। पिकअप वाहन नैनीडांडा के भटवाड़ा से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट जा रहा था। इस दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार स्कूली बच्चे घायल हो गए।

 हादसे में 4 बच्चे घायल

वाहन में इंटर कॉलेज ललितपुर के छात्र भी सवार थे, जो स्कूल से घर जा रहे थे। वाहन में चालक समेत तीन अन्य लोग सवार थे। वाहन के खाई में गिरते ही तीन लोगों की मौत हो गई। चार छात्र घायल हो गए। घायल स्कूली बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में उपचार किया जा रहा है।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, जर्जर सड़कों को लेकर किया हंगामा

Chhattisgarh News: दोस्त का पूरी बिरयानी खाना पड़ा भारी, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

सुबह-सुबह दूध वाली नहीं बल्कि पीएं ये खास तरह की चाय, अस्थमा से लेकर शरीर की जिद्दी चर्बी पिघलाने तक करेगी काम