पहाड़ों की सैर फिर घातक साबित हुई
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड:
सप्ताह के अंत में छुट्टी पहाड़ों पर मनाने की चाह कई लोगों को अपनी जान गवाकर देनी पड़ती है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ लगातार अलर्ट करते रहते हैं कि बारिश के दिनों में पहाड़ों की तरफ जाने से बचें लेकिन लोग फिर भी जान को जोखिम में डालकर ये खतरनाक सफर पर निकल जाते हैं जिसके चलते कई लोग हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे ही वीकेंड पर घूमने निकले नोएडा के दो पर्यटक ऋषिकेश में डूब गए। बचाव दल द्वारा उनकी खोज लगातार जारी पर है परंतु समाचार लिखे जाने तक उनकी कोई सूचना नहीं मिल पाई थी और वे लापता ही थे। जानकारी के अनुसार नोएडा की एक कंपनी के अधिकारियों का समूह ऋषिकेश घूमने आया था। रविवार सुबह वे राम झूला घाट पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसला और वह गंगा में बह गया। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में गंगा में रेस्क्यू कर रही है। उधर हरिद्वार में गंगनहर में पर्यटकों का वाहन गिर गया। जिसमें एक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक हरियाणा के पानीपत से थे। मृतक की पहचान वाहन चालक राजेश के रूप में हुई है। अन्य रविंदर निवासी समालखा पानीपत घायल है। मुनि कीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रामझूला में श्री दर्शन महाविद्यालय का घाट स्थित है। यहां नोएडा में एक एंड्राइड कंपनी के नौ अधिकारियों का ग्रुप घूमने के लिए आया था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे गंगा में दो लोग डूब गए। एसडीआरएफ की टीम को गंगा में इनकी तलाश के लिए लगाया गया है।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…