India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack in Nainital: उत्तराखंड में लगातार बाघ लोगों को अपना निशाना बना रहे है। बीते दिनों नैनीताल जिले के नौकुचियाताल के सिलौटी गांव में एक बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई थी। वहीं अब नैनीताल जिले के बेतालघाट और रामगनर ब्लॉक से लगे ओखलढूंगा क्षेत्र में मवेशियों के लिए चारा लेने गई एकमहिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। महिला का शव घर से करीबन 100 मीटर की दूरी पर मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने गांव वालों को हमलावर बाघ को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के ग्राम ओखलढूंगा निवासी शांति देवी (48) मंगलवार शाम करीब 5 बजे जंगल से चारा लेकर घर आ रही थी। तभी पेड़ों की आड़ में बाघ घात लगाकर बैठा था। उसने महिला को आता देख उस पर हमला कर दिया और घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। जब शांति काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद घर से करीब 100 मीटर दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव बरामद हुआ।
Delhi Assembly Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने दी नई गारंटी! RWA के तहत होगी सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती
ओखलढुंगा निवासी और समाजसेवी रणजीत सिंह ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही वन विभाग के डीएफओ दिगांथ नायक अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को बाघ के द्वारा मारे जाने की पुष्टि की। वहीं वन विभाग को गुस्साए ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने इस हादसे का जिम्मेदार वन विभाग को बताया। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ आए दिन आबादी में आकर ग्रामीणों की बकरियों, भैंस और कुत्तों को निवाला बना रहता है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से इतने बड़े इलाके में केवल एक कर्मचारी ही गश्त कर रहा था। अगर विभाग पहले ही सचेत हो जाता तो शांति देवी की जान बच जाती।
इस मामले पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने कहा कि ओखलढूंगा में बाघ के हमले में महिला की मौत की सूचना पर वन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मृतका का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप जाएगा और नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, हमलावर बाघ को चल पकड़ लिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत धानग़ और…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से…
भारत ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि अमेरिका के साथ उसके संबंध किसी एक…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज),ED Raid In Indore: MP के उज्जैन पुलिस ने जब क्रिकेट का…
Chanakya Gyan: इन 5 जातकों के लिए धरती पर ही बना होता है स्वर्ग