दंपति सहित 6 साल के बच्चे की मौत
इंडिया न्यूज, हल्द्वानी।
Uttarakhand Accident हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आ रही टाटा नैक्सा कार के एक हादसे में शिकार हो जाने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत भी हुई है। परिवार भैया दूज मनाकर लौट रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार टाटा नैक्सा कार यूके 04 एफ3339 चुपकोट बैंड से आगे 250 मीटर की खाई में गिर गई। दुर्घटना में धनौड़ा निवासी कार चालक बलवंत सिंह जिमिवाल (37) पुत्र केदार सिंह, पूर्णिमा (32) पत्नी बलवंत सिंह जिमिवाल और भाव्यांश (6) पुत्र बलवंत सिंह जिमिवाल की मौके पर ही मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल (Uttarakhand Accident)
वहीं हादसे में कार सवार सेना का जवान नवनीत सिंह (29) निवासी नैनीताल और 55वीं वाहिनी एसएसबी में तैनात जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश के ग्राम बराह निवासी सुरेंद्र बहादुर (31) पुत्र इंद्र बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
Also Read : Accident In Hathras तेज रफ्तार कैंटर ने 6 वाहनों को लिया चपेट में, 2 की मौत, 6 घायल
Connect With Us : Twitter Facebook