इंडिया न्यूज, Nainital News (उत्तराखंड) : पंजाब से उत्तराखंड घूमने गए पर्यटकों के साथ भयानक हादसा हो गया है। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ। जानकारी के अनुसार रामनगर के ढेला में नदी में आए तेज बहाव ने कार को चपेट में ले लिया। कार पानी के बहाव में बह गई। बताया जा रहा है कि कार में 10 लोग सवार थे। इनमें से 23 वर्षीय युवती को बचाया जा सका है। जिसकी हालत गंभीर है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 3 पुरुष व 6 महिलाएं हैं।
पटियाला के बताए जा रहे पर्यटक
पुलिस का कहना है कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, अभी सभी के शव भी बरामद नहीं हो पाए हैं। कार को नदी से निकलने के लिए क्रेन की मदद की जा रही है। बताया जा रहा है कि पर्यटक पटियाला के थे। ये घूमने के लिए आए थे और शुक्रवार सुबह ये वापसी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : मुख्तार नकवी के इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय और सिंधिया को मिला इस्पात मंत्रालय
ये भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर पीएम मोदी ने पीटी उषा, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वी. विजयेंद्र प्रसाद को दी बधाई
ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में 7.5 लाख आवेदन आए, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम का वीडियो वायरल, जानें हर घर तिरंगा के सवाल पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube