India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Civic Elections: उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में इसे जनता के सामने पेश किया। भाजपा ने इस संकल्प पत्र को तैयार करने में जनता के सुझावों और गहन विचार-विमर्श को प्राथमिकता दी है।
सीएम धामी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के नए आयाम पर ले जाने के लिए उनकी सरकार निरंतर काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे समर्थन का भी उल्लेख किया।
भाजपा ने संकल्प पत्र में स्थानीय जरूरतों और विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया है। इसमें शहरों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, सफाई व्यवस्था को सुधारने और जल संकट का समाधान करने के लिए विशेष योजनाएं लागू करने की बात कही गई है। साथ ही, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और युवाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है।
भाजपा ने अपने वादों में शहरी क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने, कचरा प्रबंधन में सुधार, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को गति देने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए उपाय लागू करने का भरोसा दिलाया है।
नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 23 जनवरी को होगी, जबकि नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
सीएम धामी ने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य के विकास और समृद्धि के लिए उनकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार विकास के हर वादे को पूरा करेगी और उत्तराखंड को देश के आदर्श राज्यों में शामिल करेगी।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के…
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।…
Gautam Gambhir Morne Morkel Controversy: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ा एक नया मामला…
India News(इंडिया न्यूज़ Harsha Richaria News: प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चा का विषय बनी मॉडल…
India News(इंडिया न्यूज़),Kanpur News: कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी…
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने एक बयान में कहा, "अरबों डॉलर के सार्वजनिक…