इंडिया न्यूज, उत्तराखंड।
Uttarakhand Disaster बीते दिनों आपदा के दौरान सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में पांच लोग लापता
हो गए थे जिनके बाद में बचाव दल ने शव बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को शव बागेश्वर के कपकोट लाए गए, जहां सभी पांच शवों का पोस्टमार्टम किया गया।
सभी पांच शव बंगाली ट्रैकरों के (Uttarakhand Disaster)
एसडीएम कपकोट पारितोष ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचों शव बंगाली ट्रैकरों के हैं। वहीं एक अन्य ट्रैकर खिलाफ सिंह का फिलहाल पता नहीं चला। खोज के लिए दूसरी टीम भेजी जा रही है। मृतकों की पहचान साधुन बसात, प्रीतम राय, सागर डे, सरित शेखर दास और चंद्र शेखर दास के रूप में हुई है।
मलबे में दबे लोगों की खोज में जुटी एसएसबी (Uttarakhand Disaster)
मलबे में दबे डुंग्री गांव के दो लोगों का आज आठवें दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। अब खोज के लिए एसएसबी के साथ ही डॉग स्क्वायड भी उनकी खोज में जुटी हुई है। बता दें कि पिछले दिनों अतिवृष्टि के दौरान ग्राम पंचायत डुंग्री के आल्यूं तोक में पानी की खराब लाइन ठीक करने गए गांव के दो लोग पहाड़ी से आए मलबे के नीचे दब गए थे।
Read More : WHO Report On Corona Patients Death कोरोना संक्रमण से पुरुष मरीजों की मौत अधिक
Also Read : Funeral Of Martyr Soldier दुल्हन का जोड़ा पहनकर पत्नी ने शहीद को दी आखिरी विदाई
Connect With Us: Twitter Facebook