India News(इंडिया न्यूज),Uttarakhand: हरिद्वार से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक इंजिनियरिंग की एक छात्रा को रील बनाना भारी पड़ गया और उसे अपनी जान गवानी पड़ी। जानकारी के लिए बता दें कि, हरिद्वार में सहेली के साथ घुमने गई छात्रा रेलवे ट्रैक पर रील बना रही थी जिस दौरान उसे अपनी जान गवानी पड़ी।
ट्रेन की चपेट में आने से गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, रील बनाना इंजिनियरिंग की छात्रा को बहुत महंगा साबित हुआ और उसकी जान चली गयी, ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, उसके साथ गई सहेली ने घर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।
ये भी पढे़े:- Lok Sabha Election: भाजपा ने रायबरेली में राहुल के उम्मीदवारी को लेकर किया कटाक्ष, जानें क्या कहा-Indianews
पुलिस ने जारी किया बयान
वहीं इस मामले में पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि, गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक वैशाली (20) निवासी हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला रुड़की में शिवपुरम स्थित अपने मामा नरेश के साथ रहती थी, बुधवार शाम वो अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक गई और दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं, तभी हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से वैशाली की मौत हो गई, वैशाली के साथ गयी उसकी सहेली से मिली सूचना के बाद परिवार के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस के बताया हादसा मोबाइल पर रील बनाते समय हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।