India News (इंडिया न्यूज)Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम बदल दिए हैं। हरिद्वार जिले में स्थित औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया है। इसी तरह गाजीवाली का नाम बदलकर आर्य नगर कर दिया गया है। नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनभावना, भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप विभिन्न स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं, ताकि लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।
आपको बता दें कि चार जिलों में कुल 15 स्थानों के नाम बदले गए हैं। इनमें से कई नाम किसी खास धर्म के लोगों के नाम पर रखे गए थे। धामी सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर काफी हंगामा और बवाल मचा हुआ है। खास बात यह है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ईद के दिन इन स्थानों के नाम बदलने का ऐलान किया।
हरिद्वार जनपद का औरंगज़ेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा…
जनभावनाओं के अनुरूप हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उद्धम सिंह नगर जनपदों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए हैं। pic.twitter.com/4Vp5pEocmI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 31, 2025
देहरादून के मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला कर दिया गया है। इसी तरह देहरादून में 4 स्थानों के नाम बदले गए हैं। मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला, पीरवाला का नाम बदलकर केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का नाम बदलकर पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्लापुर का नाम बदलकर दक्षनगर कर दिया गया है। इसी तरह नैनीताल जिले में नवाबी रोड अब अटल मार्ग के नाम से जाना जाएगा। पंचकी से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोवलकर मार्ग रखा जाएगा। वहीं, उधम सिंह नगर जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी रखा जाएगा।
सीएम ऑफिस के एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी गई। पोस्ट में बताया गया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की।