India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: थाना क्षेत्र के रैगा मंदिर के पास ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में छह लोग सवार थे। पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर पीड़ितों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए त्यूणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन पीड़ितों को मुख्य मुख्यालय भेजा गया।

हादसे के समय 6 लोग थे सवार

मेघाथू गांव निवासी अनीता (30 वर्ष) पत्नी उमेश, उनका तीन वर्षीय बेटा सौरांश, मुंडोल निवासी सूरत राम जोशी (78 वर्ष), मुंडोल निवासी इतिका (25 वर्ष) पुत्र टांगरू। कार में सहजराम की बेटी जयेंद्र (38 वर्ष) पुत्र पतिराम निवासी ग्राम चिल्हड़ सवार थे।

Damoh: शराब के नशे में पटरी पर लेटा युवक ट्रेन आई तो पैर कटकर अलग हुआ , जानें पूरा मामला

अचानक अनियंत्रित हुई कार

रायगा मंदिर के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार मौके पर थानाध्यक्ष आशीष रवियान पुलिस दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से पीड़ितों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए त्यूणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Balaghat News: बालाघाट में बड़ा हादसा, सर्चिंग पर निकले CRPF जवानों की गाड़ी पलटी