India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: नैनीताल इन दिनों पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है। दीपावली के बाद शहर के अधिकांश होटल और रिसॉर्ट्स पूरी तरह पैक हो चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के महानगरों की जहरीली हवा से बचने के लिए लोग बड़ी संख्या में नैनीताल का रुख कर रहे हैं।
नगर के पर्यटन स्थलों पर शुक्रवार को भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे स्थानीय कारोबारियों में खासा उत्साह है। मालरोड पर पर्यटकों की भारी चहल-पहल के साथ भोटिया और तिब्बती बाजार में खरीदारी करते सैलानियों का उत्साह देखने लायक था। स्नोव्यू, चिड़ियाघर, केव गार्डन, हिमालय दर्शन और वाटरफॉल जैसे स्थानों पर दिनभर रौनक रही। नौकायन और हनुमानगढ़ी पर सूर्यास्त का आनंद लेने वालों की तादाद भी उल्लेखनीय रही।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के अनुसार, नैनीताल में वायु प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को सामान्य स्थिति में आ गया। पीएम 2.5 का स्तर 30 तक पहुंच गया, जो पिछले दिनों 60 के पार था। एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नाजा ने बताया कि तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण के कण वायुमंडल की परतों में फंसकर धुंध का रूप ले रहे थे। दीवाली के दौरान प्रदूषण का स्तर चार गुना तक बढ़ गया था, जो बाद में सामान्य हुआ।
दीपावली के बाद बढ़े पर्यटकों के आगमन से स्थानीय व्यवसायियों में अच्छा पर्यटन व्यवसाय होने की उम्मीद है। हालांकि, विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि तराई और भाबर क्षेत्रों का प्रदूषण फिर से यहां पहुंच सकता है। तेज हवा या बारिश ही इससे राहत दिला सकती है। फिलहाल नैनीताल का मौसम सैलानियों के लिए अनुकूल बना हुआ है।
दिल्ली को ‘गैस चैंबर’ बनाने के लिए कौन जिम्मेदार? देवेंद्र यादव का आम आदमी पार्टी पर हमला
What is Parathyroid: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हाल ही में…
Woman Stealing Milk in Burqa: सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल हो या कोई दुकान इन सभी…
इंटरव्यू के दौरान मेहविश हयात से पूछा गया कि उन्हें किस तरह का साथी चाहिए।…
India News (इंडिया न्यूज), Vaikuntha Chaturdashi: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में वैंकुंठ चतुर्दशी की…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने टोंक…
Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने 10+2 बी.टेक एंट्री परमानेंट कमीशन जुलाई 2025 बैच…