India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में तापमान गिरने के बावजूद निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा तेज हो गया है। बीजेपी ने बागी रुख अपनाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा 6 नेताओं को निष्कासित किया गया है, जिनमें से अधिकांश ने बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकी थी।
किस पर की गई कार्रवाई
निष्कासन की सूची में नगर निगम हल्द्वानी से भुवन पाण्डे और मनोज कुमार आर्या, नगर पंचायत लालकुआं से सुरेन्द्र लोटनी, नगर पालिका रामनगर से नरेन्द्र शर्मा, और नगर पालिका कालाढूंगी से पुष्कर कत्यूरा और रेखा कत्यूरा शामिल हैं। इन नेताओं ने टिकट न मिलने पर पार्टी की लाइन से इतर जाकर चुनाव लड़ा। बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा इन बागी नेताओं को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वे चुनावी मैदान में बने रहे।
कब होंगे निकाय चुनाव?
इस बीच, पार्टी ने साफ किया है कि ऐसे बागी नेताओं पर और भी कार्रवाई की जा सकती है। अब जबकि निकाय चुनाव की तारीखें नजदीक आ चुकी हैं, प्रचार-प्रसार जोरों पर है। उत्तराखंड में 23 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावी घमासान में यह घटनाक्रम बीजेपी के लिए चुनौती बन सकता है।