India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, और राज्य भर में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सर्दी के बावजूद, लोग मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े नजर आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान सभी मतदाताओं से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी को जिताकर राज्य में ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाएं।
सीएम धामी ने मतदाताओं से ये की अपील
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हमेशा से बीजेपी का साथ दिया गया है और डबल इंजन की सरकार बनाने में राज्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में बीजेपी सरकार ने जो भी वादे किए थे, उन पर अमल करते हुए लगातार काम किया है। अब उनकी कोशिश है कि राज्य को एक बेहतरीन और समृद्ध प्रदेश बनाया जाए। सीएम ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की ताकि राज्य में विकास के लिए तीन इंजन की सरकार का गठन हो सके।
5405 उम्मीदवारों का आज होगा भविष्य तय
उत्तराखंड के निकाय चुनाव में लगभग 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज 100 नगर निकायों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाएं और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। कुल 5405 उम्मीदवारों का भविष्य आज तय होगा। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। राज्यभर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है, और मतदान प्रक्रिया में कोई बड़ी परेशानी सामने नहीं आई है। सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से सुनिश्चित की गई है। देहरादून में विशेष उत्साह देखा गया, जहां लोग सर्दी के बावजूद सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंचे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चुनाव में मतदान 23 जनवरी को हो रहा है, जबकि मतगणना 25 जनवरी को होगी।