India News,(इंडिया न्यूज), Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश में नौ लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते बुधवार को स्थिति का जायजा लिया और राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। राज्य में लगातार चल रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न आपदा पर सरकार की नजर है। इसी सीएस पुष्कर धामी ने बुधवार को आपातकालीन परिचालन केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
धामी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और सहयोगियो को संस्थाओं से समन्वय बनाए रखने को कहा कि, किसी भी आपदा स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य तेजी से किया जा सके।
जिलाधिकारियों से जलभराव की जानकारी ली
सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह के कई जिलों समेत जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर बढ़ रहें जलभराव पर जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्देश भी दिए कि, आपदा की लिहाज से संवेदनशील स्थलों के निवासियों के लिए पहले से ही सभी समुचित व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जाएं। सचिव आपदा प्रबंधन से उन्होनें कहा कि वे जिलाधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखें।
पानी, बिजली से संबंधित समस्याओं को बहाल किया जाय
आपदा प्रबंधन के लिए जिलों की जो भी आवश्यकताएं हैं, उन्हें विशेष ध्यान में रखी जाएं। सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश भी दिए कि अतिवृष्टि के कारण सड़क, पानी, बिजली बाधित होने की स्थिति में इन्हें यथाशीघ्र बहाल किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा, विनय शंकर पांडे, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिधिम अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजुद थे।
ये भी पढ़े
- इटली में चीज के नीचे दबने से 74 साल के एक शख्स की मौत, 12 घंटों में मिला शव
- UP विधानसभा में हुआ बीजेपी विधायक का रिसेप्शन, आशीर्वाद देने पहुंचें मुख्यमंत्री योगी, पहली बार इस तरह का हुआ आयोजन