India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की प्रारंभिक परीक्षा 2023 (पीसीएस-जे) प्री परीक्षा के परिणाम को बदल दिया है। हाईकोर्ट के द्वारा जारी आदेश के बाद आयोग ने एक सवाल को विलोपित कर दिया है इसके अलावा दो सवालों के जवाब बदल दिए हैं।
बता दें कि, आयोग ने 30 अप्रैल को पीसीएस-जे प्री परीक्षा कराई थी। जिसका परिणाम 29 मई को जारी किया गया था। फुर इस पर कुछ अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इसका आदेश 13 सितंबर को देते हुए कहा कि एक प्रश्न को विलोपित कर दिया जाए और दो के विकल्पों पर दोबारा से विचार किया जाए। जिसके बाद इस पर आयोग ने विषय विशेषज्ञ समिति गठित की थी।
समिति की सिफारिश के बाद दो प्रश्नों के उत्तर को बद दिये गए। वहीं एक प्रश्न को मूल्यांकन से ही हटा दिया गया। संशोधित कटऑफ, उत्तर कुंजी और परिणाम भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले 209 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था लेकिन कटऑफ बदलने के बाद इनकी संख्या 237 तक पहुंच गई। अब आयोग पांच दिसंबर को मुख्य परीक्षा को कराने जा रहा है।
(श्रेणी पहले) (कटऑफ) (अब कटऑफ)
ये भी पढ़े-
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…