India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की प्रारंभिक परीक्षा 2023 (पीसीएस-जे) प्री परीक्षा के परिणाम को बदल दिया है। हाईकोर्ट के द्वारा जारी आदेश के बाद आयोग ने एक सवाल को विलोपित कर दिया है इसके अलावा दो सवालों के जवाब बदल दिए हैं।
13 सितंबर को कोर्ट ने दिया आदेश
बता दें कि, आयोग ने 30 अप्रैल को पीसीएस-जे प्री परीक्षा कराई थी। जिसका परिणाम 29 मई को जारी किया गया था। फुर इस पर कुछ अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इसका आदेश 13 सितंबर को देते हुए कहा कि एक प्रश्न को विलोपित कर दिया जाए और दो के विकल्पों पर दोबारा से विचार किया जाए। जिसके बाद इस पर आयोग ने विषय विशेषज्ञ समिति गठित की थी।
पांच दिसंबर को होगी मुख्य परीक्षा
समिति की सिफारिश के बाद दो प्रश्नों के उत्तर को बद दिये गए। वहीं एक प्रश्न को मूल्यांकन से ही हटा दिया गया। संशोधित कटऑफ, उत्तर कुंजी और परिणाम भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले 209 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था लेकिन कटऑफ बदलने के बाद इनकी संख्या 237 तक पहुंच गई। अब आयोग पांच दिसंबर को मुख्य परीक्षा को कराने जा रहा है।
कटऑफ बदला गया-
(श्रेणी पहले) (कटऑफ) (अब कटऑफ)
- जनरल 150.25 151.25
- जनरल उ. महिला 141.50 143.96
- एससी 84.25 85.92
- एससी उ. महिला- 86.50 88.94
- एसटी 114.00 113.81
- ओबीसी 131.50 133.66
- ओबीसी उ. महिला 131.75 134.16
- ईडब्ल्यूएस 121.50 124.86
- दिव्यांग- 37.75 38.43
ये भी पढ़े-
- Afghanistan Cricket: नवीन-उल-हक ने चौकाया, मात्र 24 साल की उम्र में संन्यास का किया फैसला
- Parineeti Chopra Raghav Chadha : हनीमून नहीं सबसे पहले दिल्ली शिफ्ट होंगे परिणीति-राघव