India News UP(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand TET Answey Key: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) द्वारा आयोजित उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) के उम्मीदवार अब आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा का आयोजन राज्यभर में 24 अक्टूबर को हुआ था। आंसर-की और रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों ukutet.com और ubse.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे। पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी होगी, जिसके बाद आपत्तियों का निपटारा कर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। संभावना है कि प्रोविजनल आंसर-की दिवाली के बाद जारी होगी, और उम्मीदवारों को आपत्तियाँ दर्ज कराने का मौका मिलेगा। हालांकि, बोर्ड ने अब तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित

उत्तराखंड टीईटी का प्रमाणपत्र अब आजीवन मान्य रहेगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली में पेपर 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पाली में पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ। परीक्षा में 150 प्रश्न थे, जो प्रत्येक 1 अंक के थे।

CM Yogi: हॉस्पिटल में अब नहीं चल सकेगी मेडिकल स्टोर वालों की मनमानी! CM योगी ने जारी किए ये आदेश

पासिंग क्राइटेरिया कितनी?

इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत यानी 90 अंक लाने होंगे। ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत यानी 75 अंक तथा एससी/एसटी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत यानी 60 अंक न्यूनतम अनिवार्य हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तराखंड टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

UP News: ‘धर्म का मतलब पलायन नहीं…’, भगवान कृष्ण का जिक्र करते हुए CM योगी ने कही ये बात