India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक चटख धूप खिल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड का अहसास अब भी बना हुआ है। दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है, जबकि सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 1 फरवरी से बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
मैदानी इलाकों में हल्का कोहरा
राजधानी देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है। हालांकि, दिन के समय आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्य के किसी भी जिले के लिए फिलहाल कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।
महाकुम्भ घटना के बाद एक्शन में CM योगी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिए ये बड़े निर्देश
पर्वतीय क्षेत्रों में भी सामान्य से अधिक तापमान
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 1 फरवरी से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इससे ठंड फिर से बढ़ सकती है।
राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान
बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, मुक्तेश्वर में दिन का तापमान 16.5 डिग्री और रात का 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी में अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री और न्यूनतम 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
वायु गुणवत्ता की श्रेणी
देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 98 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि फिलहाल हवा की गुणवत्ता सामान्य बनी हुई है और लोगों को किसी विशेष दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 1 फरवरी के बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम ने बदले अपने रंग, MP में हल्की ठंड के साथ बारिश के आसार