India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में बुधवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
पिछले दो दिनों से देहरादून में चटक धूप खिल रही है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। मंगलवार को दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे हल्की गर्मी का एहसास हुआ। हालांकि, सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी।
मंगलवार को देहरादून में सुबह हल्की धुंध छाई रही, लेकिन तेज धूप निकलने से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि, जैसे ही शाम ढली, सर्द हवाएं चलने लगीं, जिससे ठंड फिर लौट आई। रात के समय पाला पड़ने और सुबह के कोहरे के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं, निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। चकराता जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से ठंड का असर निचले इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन भरी ठंड बढ़ गई है। सड़कों पर लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
मौसम में इस बदलाव से ठंड और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की जरूरत है। बर्फबारी और बारिश के कारण यातायात पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें।
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तर प्रदेश में चरस तस्करी के एक बड़े मामले का…
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में एक हैरान कर देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: पटना। बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के अवसर…
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और…
India News (इंडिया न्यूज), Juna Akhada Court: महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए कई अखाड़े…
India News (इंडिया न्यूज), MP Government: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक…