India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून में जनवरी के महीने में चटख धूप ने मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास कराया। वहीं, राज्य के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मैदानी जिलों में तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखी गई।
विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 23 जनवरी को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश और कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जा रहे पप्पू यादव के करीबी की हुई दर्दनाक मौत, 6 KM तक घसीटता रहा ट्रक
गर्जन और बिजली के साथ हल्की बारिश
इसके अलावा, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में गर्जन और बिजली चमकने की संभावना को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। देहरादून में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
बीते दिन के तापमान का हाल
बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम 5.5 डिग्री रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री और न्यूनतम 7.2 डिग्री रहा।
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
देहरादून की हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर पर रही, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 74 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और येलो अलर्ट का पालन करने की अपील की है।
मौसम का बदलता मिजाज जल्द मरेगा पलटी, MP में वापस पलटी मारेगी ठंड, जाने क्या रहेगा ताजा हाल