India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकतर इलाकों में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के समय कोहरा और सर्द हवाओं का असर बढ़ जाता है। देहरादून में हल्के कोहरे और आंशिक बादलों का दौर जारी है। बुधवार सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
दिन के समय हल्की धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। शाम होते-होते आसमान में फिर से बादल छा गए, जिससे ठंड का असर तेज हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, कुछ जगहों पर हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। शनिवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की उम्मीद है, जबकि पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने से ठंड बढ़ सकती है।
बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री और नई टिहरी में 4.0 डिग्री रहा। सर्द हवाओं और बादलों के कारण तापमान में मामूली गिरावट देखी गई।
आरटीओ विभाग ने कोहरे के दौरान वाहन चालकों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है। आरटीओ अधिकारी शैलेश तिवारी ने कहा कि घने कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है, इसलिए वाहन धीमी गति से चलाएं और लेन के नियमों का पालन करें। अत्यधिक कोहरे की स्थिति में वाहन रोककर मौसम साफ होने का इंतजार करें।
बर्फीली हवाओं और घने कोहरे से बढ़ी ठिठुरन, MP में जारी है ठंड का कहर
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi GRAP-3 Restrictions: राजधानी में ठंड बढ़ने के साथ ही हवा बेहद…
अलावा हवाई हमले से लगी आग ने गांव के 500 से अधिक घरों को नष्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Barmer News: CM भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बालोतरा और बाड़मेर जिले के…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर के चकरभाठा में पूज्य…
Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया के बड़े शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी…
Tawayaf Dalipabai: वो एकलौती तवायफ जिसके प्यार में पड़कर इन दो कट्टर 'ब्राह्मणों' ने कर…