India News (इंडिया न्यूज), uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज से मौसम शुष्क रहने वाला है। देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में दिनभर तेज धूप देकने को मिल सकती है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छा रह सकते हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान के दिन गुरुवार को मौसम साफ रहा। सुबह सर्द हवाओं के कारण ठंड का एहसास हुआ।

Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी में सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर आए लोग

बारिश और बर्फबारी

लेकिन, दोपहर बाद दून और आसपास के इलाकों में तेज धूप निकल आई, जिसकी वजह से साफ मौसम देखने को मिला। IMD ने पहाड़ी इलाकों में शाम को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है तो वहीं, देहरादून समेत अन्य इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रहा, लेकिन सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस हो रही है। दिन में तेज धूप खिलने से ठंड से लोगों को राहत मिली है।

UP में बारिश ने दी दस्तक! फिर गिरेगा तापमान, कल से शुरू होगा हवाओं का दौर

शाम को ठंड

मगर दिनभर तेज धूप निकलने से ठंड गायब हो गई रही है। हालांकि, शाम होते ही लोगों की कंपकंपी छूटने लगती है। दिन में तेज धूप और सुबह-शाम ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। IMD के निदेशक के अनुसार आज से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून समेत आसपास के अधिकांश इलाकों में तेज धूप देखने को मिल सकती है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।